जिलेभर में बकरीद पर मस्जिदों व ईदगाहों में अदा की गयी नमाज, एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ईद-उल-अजहा का पर्व धूमधाम से मनाया गया.

By RAGHAV MISHRA | June 7, 2025 5:44 PM
an image

पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ईद-उल-अजहा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. शहर के तांतीपाड़ा ईदगाह, हरिणडांगा मस्जिद, ताजिया चौक, हाटपाडा़, चेंगाडांगा, सितापहाड़ी, इलामी, संग्रामपुर, चांचकी, अंजना, भवानीपुर, चांदपुर, रहसपुर में ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. नमाजियों की भीड़ सुबह से मस्जिदों व ईदगाहों में जुटनी शुरू हो गयी थी. ईदगाहों में घोषणा के बाद बकरीद की नमाज शुरू हुई. हरिणडंगा बाजार स्थित के जामे अतरिया मस्जिद के मौलाना अंजर कासमी ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराई. वहीं तांती पाड़ा ईदगाह में मौलाना गुलाम मोहम्मद अशरफी ने नमाज अदा करायी. निर्धारित समय के अनुसार नमाजी मस्जिदों में नमाज अदा करते देखे गए. सुबह से ही उनके चेहरे पर खुशी देखी गयीं. वहीं बकरीद को लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद दिखा. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा कर अल्लाह से रहमतों की बारिश व देश में अमन व शांति की दुआएं मांगी. इसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी. जामे अतरिया हरिणडांगा जुम्मा मस्जिद के इमाम मौलाना अंजार कासमी ने बताया कि कुर्बानी से इंसान की आजमाइश होती है. अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी को तैयार रहना चाहिए. नफरत को दूर कर अच्छाई के मार्ग पर लोगों काे चलना चाहिए. मुल्क में नफरत तेजी से बढ़ रही है. सबों के प्रयास से इसे मुहब्बत में बदला जा सकता है. इधर, उपायुक्त मनीष कुमार व एसपी निधि द्विवेदी ने विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों का निरीक्षण किया. दोनों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुबारकबाद दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version