बरमसिया गांव में नवविवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

महेशपुर. बरमसिया गांव में एक विवाहिता महिला की हत्या कर देने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2025 5:03 PM
feature

प्रतिनिधि, महेशपुर. बरमसिया गांव में एक विवाहिता महिला की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इसे लेकर मृतक महिला कजल कुमारी की मां कौशल्या देवी, लिट्टीपाड़ा के धनधारा गांव निवासी ने महेशपुर थाने में आवेदन देकर अपने दामाद सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वादिनी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरी बेटी की शादी विगत चार महीना पहले महेशपुर के बरमसिया गांव निवासी रवि मड़ैया के साथ हुई थी. 14 जुलाई, सोमवार को खबर मिली की मेरी बेटी की तबीयत खराब है, जब मेरी बेटी का ससुराल बरमसिया आकर देखा तो घर के बरामदे में चौकी पर मेरी बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई है. देखने से पता चला कि मेरी बेटी को गले में फंदा लगाने का निशान बना हुआ है व नाक से खून एवं झाग निकला हुआ है. वादिनी के आवेदन पर दामाद रवि मड़ैया, उसका भाई राहुल मड़ैया और उसका सास चूड़ामुनी देवी के खिलाफ महेशपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 129/25 दिनांक 15/07/2025 के तहत मामला दर्ज किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version