हिरणपुर. उपायुक्त मनीष कुमार के पहल पर मंगलवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों में नामांकित बच्चों का जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान तिथि भोजन भी कराया गया. प्राथमिक विद्यालय हाथकाठी हिंदी में छह नामांकित बच्चों का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया. इसे लेकर पूरे विद्यालय परिसर को बैलून से सजाया गया था. इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष अशोक भगत, प्रखंड उप प्रमुख अब्दुल गनी मोमिन, मुखिया रागदा सोरेन आदि मौजूद रहे. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि उपायुक्त के इस पहल को सभी विद्यालय उत्सव के रूप में मनाया. बच्चे काफी खुश दिखे. अभिभावकों ने भी ऐसे कार्यक्रमों की सराहनीय की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति अच्छी होगी. बच्चे स्कूल जाने के लिए उत्साहित होंगे. बच्चों को तिथि भोजन भी कराया गया, जहां वेज बिरियानी, आलू-चना की सब्जी, कचौड़ी, मिठाई, पापड़ आदि व्यंजनों का बच्चों ने लुत्फ उठाया. मौके पर बीपीओ किशन भगत, प्रभारी प्रधान शिक्षक दीपक साहा आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें