पाकुड़. जीआरपी ने मोबाइल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बरहरवा थाना क्षेत्र के सतगाछी निवासी रहीम शेख को गिरफ्तार किया गया है. मामले को लेकर जीआरपी प्रभारी प्रीतम रंजन ने बताया कि वर्ष 2022 में ही मोबाइल चोरी को लेकर जीआरपी कांड संख्या 24/22 के तहत मामला दर्ज किया गया था. उक्त व्यक्ति की तलाश की जा रही थी, लेकिन वह फरार चल रहा था. न्यायालय की ओर से उक्त व्यक्ति के खिलाफ वारंट जारी था. गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें