17 जुलाई फोटो संख्या- कैप्शन- धान की रोपनी करते किसान प्रतिनिधि, पाकुड़ इस बार जिले में मौसम मेहरबान रहा है. कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस बार अप्रैल माह से लेकर 4 जुलाई तक 639.3 मिली वर्षा दर्ज की गई है. यह बारिश धान की खेती के लिए उपयुक्त माना जा रहा है. इस कारण जिले के छह प्रखंडों में अब तक 22 हजार हेक्टेयर में धान की रोपनी का काम पूर्ण कर लिया गया है. पाकुड़ सदर प्रखंड में 8 हजार 200 हेक्टेयर में धान रोपने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें की 4 हजार 910 हेक्टेयर में धान रोपने का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं हिरणपुर में 8000 हेक्टेयर में 4940, लिट्टीपाड़ा में 7500 में से 3035, अमड़ापाड़ा में 7300 में 1990, महेशपुर में 10000 में 4 हजार 700 पाकुड़िया में 5000 में से 2145 हेक्टेयर में धान रोपने का काम पूर्ण कर लिया गया है. यह लक्ष्य का 44.33 प्रतिशत है. वहीं, इसके अलावा जिले भर में मक्का के उत्पादन का लक्ष्य 10 हजार 860 हेक्टेयर में रखा गया था, जिसमें 3 हजार 187 हेक्टेयर में मक्का लगाने का काम पूर्ण कर लिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जिले में अप्रैल से लेकर 4 जुलाई तक 639.3 मिमी बारिश हुई है. यह धान रोपनी के लिए ठीक है. 49 हजार हेक्टेयर में धान रोपनी का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 22 हजार हेक्टेयर में धान रोकने का काम पूर्ण कर लिया गया है. किसानों को धान रोपनी के बारे में जानकारी दी जा रही है. यदि मौसम ने साथ दिया तो जिले में जो लक्ष्य निर्धारित है उसे पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें