Pakur Vidhan Sabha Result 2024: अजहर इस्लाम आगे, आलमगीर आलम की पत्नी निशात पिछड़ीं
Pakur Chunav Result 2024: पाकुर विधानसभा के परिणाम आज 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान संपन्न हुआ है. इस बार झारखंड में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है.
By Shaurya Punj | November 23, 2024 11:02 AM
Pakur Assembly Election Result 2024: पाकुड़ विधानसभा सीट पर इस बार 16 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमायी है.इस बार इंडी गठबंधन की तरफ से कांग्रेस, एनडीए की ओर से आजसू और सपा शामिल हैं.वर्तमान में पाकुड़ की सीट इंडी गठबंधन के अधीन है.वहीं, एनडीए ने भी अपनी ओर से मजबूत प्रयास किए हैं.इस बार आजसू की ओर से अजहर इस्लाम और कांग्रेस की तरफ से निसात आलम चुनावी मैदान में हैं.
यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .