पाकुड़ जिला राज्य में पौधारोपण अभियान में अव्वल

प्रोजेक्ट परख व प्रकृति के तहत 30 हजार से अधिक पौधे लगाए गए.

By SANU KUMAR DUTTA | June 15, 2025 5:06 PM
an image

पाकुड़ नगर. पाकुड़ जिला प्रोजेक्ट परख एवं प्रोजेक्ट प्रकृति के तहत पौधारोपण अभियान में पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है. जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत अब तक 30 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं. उपायुक्त मनीष कुमार ने जानकारी दी कि अब तक 30 हजार से अधिक लोगों ने पौधे लगाकर उनके फोटो एप पर अपलोड कर दिये हैं. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट प्रकृति के तहत अगले तीन महीनों में पूरे जिले में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उपायुक्त ने समस्त पाकुड़ परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी और सभी से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे आकर प्रत्येक व्यक्ति कम से कम दो पौधे अवश्य लगाएं. जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रोजेक्ट परख एवं प्रोजेक्ट प्रकृति के तहत पौधारोपण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है और प्रशासन इस दिशा में लगातार निगरानी कर रहा है ताकि लक्ष्य को समय पर पूरा किया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version