पाकुड़ के युवक की बंगाल में हत्या

पाकुड़ (झारखंड) के युवक की बंगाल में हत्या कर दी गयी है. 30 वर्षीय आनंद राज का शव पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद अंतर्गत सूती थाना क्षेत्र के सादिकपुर के पास मिला है.

By BIKASH JASWAL | May 15, 2025 7:13 PM
an image

-पश्चिम बंगाल के सादिकपुर के पास मिला शव

-आनंद मूलरूप से देवघर का रहनेवाला था

-फाइनेंस कंपनी में करता था नौकरीप्रतिनिधि, फरक्का

जानकारी के अनुसार, आनंद राज पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन मेन गेट के सामने किराये के मकान में रह रहा था. उसकी पत्नी दो छोटे बच्चों के साथ मायका नेपाल गयी हुई थी. आनंद राज घर पर अकेले था. वह फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था. आसपास के लोगों को जब घटना की जानकारी मिली, तो कुछ लोग गुरुवार को उसके घर के पास पहुंचे. उन्होंने देखा कि उसके घर का ताला खुला हुआ है और घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि जान-पहचान के लोग ही आनंद को उसके घर से ले जाकर बंगाल में हत्या करके शव फेंक दिये हैं. हालांकि, पूरा मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. परिचितों ने बताया कि आनंद काफी मिलनसार था. उसका एक भाई पाकुड़ में ही प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. वह मूल रूप से देवघर नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. काफी दिनों से वह पाकुड़ में किराये के मकान में रहकर नौकरी करता था. इधर, घटना के बाद सूती और पाकुड़ नगर थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी है. सूती थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

आनंद का मोबाइल खोलेगा हत्या का राज

आनंद की मां झारखंड पुलिस से सेवानिवृत्त हुई थी

आनंद की मां झारखंड पुलिस में कार्यरत थी. सेवानिवृत्ति के बाद उनका देहांत हो गया. पाकुड़ में फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला आनंद कुछ दिन पहले बरहरवा के एक बड़े ट्रक शोरूम में सेल्स एजेंट था. बरहरवा, कोटालपोखर, पाकुड़ इलाकों में कई ट्रक मालिकों एवं ट्रांसपोर्टरों से उसकी अच्छी-खासी जान-पहचान थी.

फोटो कैप्शन-आनंद राज का फाइल फोटो

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version