यात्री जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक कर रहे हैं पार, कभी भी हो सकता हादसा

पाकुड़. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की ओर से सरेआम रेल नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है.

By RAGHAV MISHRA | April 18, 2025 5:36 PM
an image

पाकुड़. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की ओर से सरेआम रेल नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. फुट ओवर ब्रीज के रहते लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते देखे जाते हैं. इससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है. स्टेशन पर कोई भी यात्री ट्रेन आते ही यात्री पटरी पार कर अपने गंतव्य स्थान की ओर निकलने लगते हैं, पटरी पार करना अपराध की श्रेणी में आता है, लेकिन इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है, जबकि नियमतः ऐसे लोगों पर जुर्माने का प्रावधान है. हालात ये है कि लोग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर उतरते हैं और जल्दीबाजी में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए टोटो-ऑटो की सवारी लेकर रेलवे ट्रैक पार कर मुख्य सड़क की ओर आना-जाना करते हैं, जबकि रेलवे प्रशासन की ओर से फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है. लेकिन लोग फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल न कर रेलवे लाइन को ही पार करना उचित समझते हैं. इसी दौरान घटना घट जाती है. रेल की चपेट में आकर लोगों की मौत हो जाती है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि इस पर रेलवे प्रशासन, आरपीएफ व जीआरपी सख्ती बरते तो रेलवे ट्रैक पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है.

कहते हैं आरपीएफ इंस्पेक्टर

मामले को लेकर यात्रियों को कई बार जागरूक किया गया है. फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. अभियान चलाकर ऐसे लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा. रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.-संजय कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version