पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने मनाया जड़ी-बूटी दिवस

पाकुड़ नगर. पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया.

By SANU KUMAR DUTTA | August 4, 2025 5:45 PM
an image

पाकुड़ नगर. पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान स्थानीय जड़ी-बूटियों का संग्रह कर स्टॉल लगाया, जहां राहगीरों को गिलोय, गुड़मार, पुनर्नवा, शतावर, अमरबेल आदि औषधीय पौधों के गुणधर्म की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर गिलोय का वितरण भी किया गया पतंजलि योगपीठ से आए पत्रक भी आमजनों में बांटे गये. भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य आम लोगों को जड़ी-बूटियों के महत्व और उपयोग को लेकर जागरूक करना है. कार्यक्रम में समीर कुमार दास, संजय कुमार साह, मंजू देवी, डॉली मित्रा, वंदना कुमारी, विष्णु देव प्रसाद, वैद्य बाबूराम हेंब्रम मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version