सूती और शमशेरगंज में हो रही है शांति बहाल, हटाए गए दो थाना प्रभारी

फरक्का. सूती और शमशेरगंज थाने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर एसपी आनंद राय के नेतृत्व में लोगों से मिलकर लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है.

By BIKASH JASWAL | April 18, 2025 5:53 PM
an image

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के सूती और शमशेरगंज थाने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर एसपी आनंद राय के नेतृत्व में लोगों से मिलकर लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है. राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शमशेरगंज थाना प्रभारी शिव कुमार घोष को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर तत्काल थाना प्रभारी का प्रभार सुब्रतो घोष को दिया गया है. वहीं सूती के थाना प्रभारी विजन राय को हटाकर उनके स्थान पर सुप्रियरंजन मांझी को थाना प्रभारी बनाया गया है. पश्चिम बंगाल पुलिस के एडीजी सुप्रीतम सरकार पूरे मामले की जांच करने के लिए पहुंचे हैं. इलाके में बंगाल पुलिस और बीएसएफ के जवान जगह तैनात किए गए हैं. वही, घटना के बाद जंगीपुर इलाके के सांसद खलीलुर रहमान, विधायक शमशेरगंज अमीरुल इस्लाम, फरक्का विधायक मनिरूल इस्लाम सूती विधायक ईमानी विश्वास भी आम लोगों से जगह-जगह मुलाकात कर शांति की अपील कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version