मुरलीपहाड़ी. नारायणपुुर प्रखंड क्षेत्र के टोपाटांड़ पंचायत के अंतर्गत नोहथिया बूथ संख्या 39 में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 123वां संस्करण सुना. इस दौरान पीएम के द्वारा बंजर जमीन की हरियाली और पौधरोपण के लिए प्रेरित किया. मौके पर मुकेश तिवारी, भाजपा युवा मोर्चा के वरुण रवानी, जागो रवानी, रोहित रवानी, चुटन रवानी, निखिल ओझा, विशाल रवानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें