नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए लोगों को दिलायी गयी शपथ

पाकुड़. जेएसएलपीएस की ओर से शहर कोल पंचायत अंतर्गत दुर्गापुर गांव में शुक्रवार को नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया.

By RAGHAV MISHRA | June 13, 2025 6:41 PM
an image

पाकुड़. जेएसएलपीएस की ओर से शहर कोल पंचायत अंतर्गत दुर्गापुर गांव में शुक्रवार को नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. ग्रामीणों को मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया. मौके पर पारा लीगल दुलाली मंडल, सकीना खातून, रिंकी ठाकुर, शहरकोल के मुखिया विकास गोंड मौजूद रहे. कार्यक्रम में नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए लोगों को शपथ दिलायी गयी. नशा मुक्ति अभियान सफल बनाने का निर्णय लिया गया. लोगों को जागरूक करने, ग्रामीण हाट, बाजार, चौक-चौराहा व भीड़ वाले स्थान पर जागरुकता अभियान चलाने पर बल दिया गया. आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र में चौपाल लगाने का निर्णय लिया गया. मौके पर पारा लीगल दुलाली मंडल ने कहा कि लोगों को नशा पर रोक लगाने के लिए खुद जागरूक रहते हुए दूसरों को भी जागरूक करना है. नशा व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी. मुखिया विकास गौंड ने मादक पदार्थ के सेवन से स्वस्थ पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर विस्तारपूर्वक से जानकारी दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version