76वें वन महोत्सव कार्यक्रम में सांसद ने लगाया पौधा, बांटी परिसंपत्तियां प्रतिनिधि, महेशपुर. वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से महेशपुर प्रखंड के जब्दी खरियोपाड़ा में सोमवार को 76वां वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई. कार्यक्रम में शामिल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि वन महोत्सव हर वर्ष मनाया जाता है और इसका उद्देश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता लाना है. उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से पहले उसके महत्व को समझना जरूरी है. एक पेड़ कटने पर दस पेड़ लगाए जा रहे हैं, ताकि प्राकृतिक असंतुलन को रोका जा सके. उन्होंने सभी से सरकारी भूमि के साथ-साथ अपनी निजी भूमि पर भी पेड़ लगाने की अपील की. विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि पेड़ हमारे परिवार का हिस्सा हैं और उनकी सुरक्षा व संरक्षण हमारा कर्तव्य है. उन्होंने क्षेत्र के जंगलों को सुरक्षित रखने की अपील की. उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट प्रकृति के तहत अब तक जिले में 37 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं और इस अभियान में पाकुड़ जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है. उन्होंने बताया कि आगामी तीन माह में जिले में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उपायुक्त ने सभी से कम से कम दो पौधे लगाने की अपील की और कहा कि हरियाली से ही खुशहाली संभव है. डीएफओ सौरभ चंद्रा ने कहा कि पौधारोपण के बाद उसकी देखभाल करना भी आवश्यक है. इस वर्ष जिले में 1 लाख 12 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है. सांसद ने परिसंपत्तियों का किया वितरण कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना के तहत गृह प्रवेश, उत्क्रांति का पहिया (साइकिल), सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मक्का वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, शिक्षा विभाग से बैग व कॉपी, वन विभाग से रेस्क्यू किट, मत्स्य विभाग से जाल वितरण, सखी मंडल की दीदियों को 10 लाख रुपये का बैंक लिंकेज स्वीकृति पत्र और दीदी बाड़ी योजना के तहत स्वीकृति पत्र समेत विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, जेएमएम जिला अध्यक्ष एजाजुल इस्लाम, पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम यादव, विधायक प्रतिनिधि अब्दुल वदुद, पूर्व विधायक प्रतिनिधि अनारुद्दिन मियां, मुखिया सुरोधनी मुर्मू, सुनीराम हांसदा, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें