फरक्का. मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत रघुनाथगंज की पुलिस ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रघुनाथगंज थाने के आईसी संदीप चट्टोराज ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तीन बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत की सीमा में प्रवेश कर पश्चिम बंगाल आया हुआ है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए सर्च अभियान चलाया गया. बीती रात केतुबपुर घाट इलाके से तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. उनके पास कोई वैध कागजात नहीं था. तीनों बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस कर आये थे. गिरफ्तार बांग्लादेशी की पहचान मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद सैफुल इस्लाम और मेसबाउल हक के रूप में की गयी है, जो बांग्लादेश के चपाई नबाबगंज इलाके के रहने वाला हैं. पुलिस तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है कि आखिर उन्होंने किस वजह से अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस कर भारत की सीमा में प्रवेश किया है.
संबंधित खबर
और खबरें