हिरणपुर. थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. यह कार्रवाई एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के तहत की गयी. छापेमारी दल का नेतृत्व थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, थाना कांड संख्या 63/24 से जुड़े बड़ा बलरामपुर गांव की एक महिला की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने के मामले में कुल सात आरोपी नामजद थे, जिनमें से पांच की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. वहीं पुलिस ने बड़ा बलरामपुर गांव निवासी मुख्य आरोपी कुशा किस्कू को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अब केवल एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. दूसरे मामले में, थाना कांड संख्या 14/15 में नामजद आरोपी सीताराम मुर्मू को गिरफ्तार किया गया है. वह दहेज प्रताड़ना, मारपीट और दूसरी शादी के आरोप में पिछले दस वर्षों से फरार चल रहा था. आरोपित रघुनाथपुर गांव का निवासी है और उसके खिलाफ उसकी पत्नी द्वारा आरोप लगाए गए थे.
संबंधित खबर
और खबरें