फरक्का. पश्चिम बंगाल के रेजीनगर थाने की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात्रि में रेजिनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेजीनगर थाना क्षेत्र के तोकिपुर के चौकना मोड़ से दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. तलाशी के बाद पुलिस ने उसके पास से अवैध एक देसी कट्टा एवं दो गोली बरामद किया. पकड़े गए युवक की पहचान सुखचंद शेख एवं उसके साथी नुर्ताज शेख है, जो बहरमपुर थाना क्षेत्र के टिकटिकी पाड़ा का निवासी है. रेजिनगर थाना प्रभारी उत्पल दास ने बताया कि दोनों बहरमपुर से एक मोटरसाइकिल से आ रहा थे. संदिग्ध अवस्था में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ. गिरफ्तार दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें