पुलिस पदाधिकारियों को इ-डार व आइरेड का दिया गया प्रशिक्षण

पाकुड़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इ-डार व आइरेड से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

By RAGHAV MISHRA | July 24, 2025 6:16 PM
an image

प्रतिनिधि, पाकुड़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इ-डार व आइरेड से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में पुलिस अधिकारी, सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी व थाने के सीसीटीएनएस ऑपरेटर शामिल हुए. प्रशिक्षण की अध्यक्षता एसपी निधि द्विवेदी ने की. आइरेड के जिला प्रबंधक अंकित कुमार ने इ-डार ऐप के उपयोग के बारे में जानकारी दी. बताया कि ऐप सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत रिपोर्ट दर्ज करने के लिए किया जाता है. वहीं आइरेड एक एकीकृत डेटा बेस है, जो सड़क दुर्घटनाओं का डेटा एकत्र करता है, जिससे दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण करने और रोकथाम के उपाय में मदद मिलती है. बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सीसीटीएनएस ऑपरेटरों को इ-डार व आइरेड ऐप के प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित करना है, ताकि वे दुर्घटनाओं की रिपोर्टिंग और डेटा संग्रह सही किया जा सके. उन्होंने बताया कि डेटा के माध्यम से सरकार और पुलिस विभाग दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात सुरक्षा में सुधार करने के लिए बेहतर योजना बना सकता है. उपस्थित प्रशिक्षुओं को सड़क दुर्घटना से संबंधित एफआइआर दर्ज करने, ऑनलाइन प्रविष्टि करने एवं सड़क दुर्घटना में घायलों व पीड़ितों को यथाशीघ्र नजदीकी चिकित्सालय में कैशलेस इलाज की व्यवस्था का लाभ दिलाने के संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version