पाकुड़. होली और रमजान के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. एसीडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में बुधवार को मालपहाड़ी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस पदाधिकारियों ने भ्रमण कर लोगों से आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चांदपुर, चांचकी, जानकीनगर, तारानगर, इलामी, गोपीनाथपुर समेत अन्य स्थानों पर पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनसे शांति बनाए रखने का आग्रह किया. मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के सीतापहाड़ी, नसीपुर, चेंगाडंगा, नगर नवी सहित अन्य गांवों में भी पुलिस अधिकारियों ने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की सलाह दी.
संबंधित खबर
और खबरें