होली और रमजान को लेकर पुलिस के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

होली और रमजान के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.

By RAGHAV MISHRA | March 12, 2025 6:33 PM
an image

पाकुड़. होली और रमजान के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. एसीडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में बुधवार को मालपहाड़ी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस पदाधिकारियों ने भ्रमण कर लोगों से आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चांदपुर, चांचकी, जानकीनगर, तारानगर, इलामी, गोपीनाथपुर समेत अन्य स्थानों पर पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनसे शांति बनाए रखने का आग्रह किया. मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के सीतापहाड़ी, नसीपुर, चेंगाडंगा, नगर नवी सहित अन्य गांवों में भी पुलिस अधिकारियों ने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की सलाह दी.

अराजक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

शिकायत के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दें. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं, ताकि समय रहते असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके. मौके पर नगर थाना प्रभारी प्रयागराज, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय, सनातन मांझी, अनंत साह समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version