Home झारखण्ड पाकुड़ तालवा गांव में हूल दिवस को लेकर तैयारी पूरी

तालवा गांव में हूल दिवस को लेकर तैयारी पूरी

0
तालवा गांव में हूल दिवस को लेकर तैयारी पूरी

पाकुड़िया.सिदो मुर्मू कान्हू मुर्मू स्मारक समिति तालवा द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संताल हूल दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है. क्लब के अध्यक्ष नगेन्द्र सोरेन ने बताया कि अमर शहीद सिद्धो मुर्मू, कान्हू मुर्मू, चाँद मुर्मू, भैरव मुर्मू, फूलो मुर्मू, झानो मुर्मू के नेतृत्व में 30 जून 1855 को अंग्रेज हुकूमत एवं महाजनी प्रथा के विरोध में पांचकाटिया बट वृक्ष के नीचे हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर संताल हूल का बिगुल फूंका था. शहीदों को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. मौके पर स्टेफान मरांडी, जीयान मरांडी, रूपलाल मुर्मू, आसमान हेम्ब्रम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version