विश्व प्रेस दिवस पर प्रेस की स्वतंत्रता पर डाला गया प्रकाश

पाकुड़. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को सूचना भवन स्थित प्रेस क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By RAGHAV MISHRA | May 3, 2025 6:28 PM
an image

पाकुड़. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को सूचना भवन स्थित प्रेस क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने की. इस दौरान विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया. प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने बताया कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 1993 से हर साल 3 मई को मनाया जाता है. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस प्रेस स्वतंत्रता के सार्वभौमिक महत्व और लोकतंत्र, पारदर्शिता और मानवाधिकारों की रक्षा में पत्रकारिता की भूमिका को याद दिलाता है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पत्रकारिता काफी चुनौतीपूर्ण हो चुका है और न्यूज़ कवरेज करते समय पत्रकारों को अपने दायित्व का निर्वहन पूरे ईमानदारी से करनी चाहिए. वहीं इसके अलावा प्रेस क्लब के साथियों ने भी अपने अपने विचार रखे. कार्यक्रम के दौरान वर्तमान समय में पत्रकारों के जोखिम भरे कार्य को देखते हुए राज्य भर में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम कानून बनाने, पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा का लाभ सुनिश्चित करने, पाकुड़ जिला में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी का पद जो रिक्त है उसमें पदाधिकारी की पदस्थापना करने, प्रेस क्लब भवन बनाने से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपने का निर्णय लिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version