बंदियों को स्वरोजगार के लिए पापड़ व मसाला बनाने का प्रशिक्षण

पाकुड़. मंडलकारा के बंदियों के लिए आयोजित 20 दिवसीय आचार, पापड़ और मसाला निर्माण प्रशिक्षण समापन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2025 7:11 PM
feature

संवाददाता, पाकुड़. एसबीआइ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से शनिवार को मंडलकारा के बंदियों के लिए आयोजित 20 दिवसीय आचार, पापड़ और मसाला निर्माण प्रशिक्षण समापन हुआ. सफल बंदी प्रशिक्षुओं को उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जेलर दिलीप कुमार और वरिष्ठ संकाय आरसेटी के अमित कुमार बर्धन ने संयुक्त रूप से प्रमाण-पत्र दिया. उपायुक्त ने बंदियों से कहा कि स्थानीय आचार, पापड़ व मसाला की मांग शहरों में बहुत है. इसे व्यवसाय के रूप में शुरू करने से अच्छी आय प्राप्त होगी. कहा कि व्यक्ति की कार्यकुशलता बढ़ाने का एकमात्र उपाय प्रशिक्षण देना है. इसी दृष्टि से इस बंदियों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अक्सर कई बंदी जीवन में किसी गलती के चलते जेल में पहुंच जाते हैं. ऐसे में उन्हें अपराध की दलदल से बचाने व नकारात्मक माहौल के प्रभाव से दूर करने के लिए उन्हें वोकेशनल कोर्स से जोड़ा जा रहा है. बंदी कारागार से बाहर जाने के बाद बेहतर जीवन जी सकें. उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में जेल में ब्लड डोनेशन कैंप, करियर काउंसलिंग एवं योगा कैम्प का भी आयोजन किया जायेगा. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के बाद जेल से निकलने वाले बंदी अब बेहतर जीवन यापन कर सकेंगे. कारागार में बंदियों को स्वरोजगार प्रदान करने की दिशा में बहुत सारा कोर्स शुरू किया गया है. कहा कि इसी प्रकार रोजगार परक कोर्स आगे भी कारागार में जारी रखेंगे, ताकि प्रशिक्षण के बाद कारागार से बाहर जाकर नये जीवन की शुरुआत कर सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version