पाकुड़. टोल टैक्स की राशि में बढ़ोतरी को लेकर रविवार को वाहन मालिकों ने मौलाना चौक पर विरोध जताया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वाहन मालिक टोल टैक्स के समीप पहुंच गए. बढ़ाए गए टोल टैक्स को लेकर विरोध जताने लगे. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. करीब दो से तीन घंटे आवागमन बाधित रहा. वाहन मालिकों ने बताया कि पहले टोल टैक्स 305 रुपये प्रति ट्रक 24 घंटे का लिया जाता था लेकिन अब संवेदक द्वारा 350 रुपये प्रति ट्रिप की मांग की जा रही है. वाहन मालिक इसका भुगतान करने में असमर्थ हैं. बताया कि यदि टोल टैक्स की राशि में कमी नहीं की गयी तो चक्का जाम किया जाएगा. वहीं इसकी सूचना नगर थाना को दी गयी. नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन मालिकों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन वाहन मालिक टोल टैक्स राशि की बढ़ोतरी को गलत बताते हुए टोल टैक्स की राशि में कमी लाने को लेकर अड़े रहे. काफी मशक्कत के बाद समझौते को लेकर जाम को हटाया गया. वहीं मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी प्रयागराज ने बताया कि टोल टैक्स में बढ़ोतरी को लेकर वाहन मालिकों द्वारा विरोध जताया गया था. दो दिन के अंदर टोल टैक्स की राशि को लेकर बैठक की बात कही गयी है. टोल टैक्स से संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर मामला को सुलझाया जाएगा. फिलहाल पहले की भांति ही राशि वसूली जाएगी. वहीं मामले को लेकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.
संबंधित खबर
और खबरें