पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिले के सभी गैस एजेंसी के संचालकों की बैठक हुई. बैठक में गैस सिलिंडर के वितरण दर, वजन, गुणवत्ता एवं समय पर आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने एजेंसी संचालकों को निर्देश दिया कि वितरण के समय कोई भी सिलिंडर एक्सपायर नहीं होना चाहिए और उपभोक्ताओं को पूरी मात्रा में गुणवत्तापूर्ण गैस सिलिंडर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी अब तक नहीं हुआ है, उनका ई-केवाईसी डीलर की मदद से शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि वे सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें. उपायुक्त ने गैस सिलेंडर की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा. सभी एजेंसियों को सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने चेतावनी दी कि कोई भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, ठेला-फेरीवाले, मिठाई दुकान आदि घरेलू उपयोग के 14.2 किलो वाले सिलिंडर का व्यवसायिक उपयोग न करे. यदि इस प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित सभी गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें