अवैध खनन, परिवहन व भंडारण पर पूर्णतः लगायें रोक : एसपी

पाकुड़ नगर. पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी की अध्यक्षता में गुरुवार को मासिक अपराध गोष्ठी हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | July 10, 2025 6:42 PM
an image

बैठक. मासिक अपराध गोष्ठी में जून में हुए कार्यों की हुई समीक्षा नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी की अध्यक्षता में गुरुवार को मासिक अपराध गोष्ठी हुई. बैठक में जून में हुए कार्यों की समीक्षा की गयी. इसके उपरांत सभी थाना, ओपी एवं शाखा प्रभारियों को अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. बैठक में एसपी ने लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. डकैती, लूट, छिनतई, चोरी, गृहभेदन और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने को कहा. उन्होंने जिले के सभी बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप, पेट्रोल पंप, महिला कॉलेज व हॉस्टल सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर क्यूआर कोड आधारित गश्ती को और अधिक मजबूत करने को कहा. विशेषकर बंदी के दौरान निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए. वहीं अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाने और एनजीटी के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया. थानों में लंबित वारंट, परिवाद, पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन से संबंधित मामलों को समयबद्ध तरीके से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय कर नियमित वाहन जांच अभियान चलाने, हेलमेट, सीट बेल्ट, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन की जांच एवं ड्रंकन ड्राइविंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए. इसके अलावा स्कूल और कॉलेजों में महिला उत्पीड़न, मानव तस्करी, डायन प्रथा, मॉब लिंचिंग, साइबर अपराध और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चलाने पर बल दिया गया. एसपी ने सभी थानों को आइ-गॉट पोर्टल, मिशन वात्सल्य, ई-साक्ष्य, क्राई-मैक, ई-बीट पेट्रोलिंग और एम-पासपोर्ट जैसे ऑनलाइन ऐप्स के क्रियान्वयन व प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. वहीं, एसपी ने पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, प्रभारी, पीसीआर, पाकुड़ एवं पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, मुफ्फसिल प्रभाग को पुलिस निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर स्टार लगाकर सम्मानित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version