पाकुड़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी की. इसमें सभी प्रखंडों के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. वहीं होली व रमजान पर्व के दौरान जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में होली व रमजान का त्योहार संपन्न हो पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें. इसे लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहें. कहा कि अपने कर्तव्यों के निर्वहन में कोताही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसवी ने पदाधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा शराब का सेवन और शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें. साथ ही उन जगहों पर जहां अवैध शराब की बिक्री होती है, वहां छापेमारी करना सुनिश्चित करें. बैठक के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के अलावा अवैध शराब की बिक्री रोकने के साथ शांति, सौहार्द एवं आपसी प्रेम के साथ होली का त्योहार मनाने की बात कही. बैठक के बाद पीपींग शिरोमणि का आयोजन किया गया. इस दौरान योगेंद्र प्रसाद को एएसआइ से एसआई में प्रोन्नति प्रदान की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें