रेलवे अधिकारियों व नप प्रशासक ने जलापूर्ति योजनाओं लेकर की चर्चा

योजना के तहत जलमीनार, वितरण पाइप और जल पीलर का निर्माण प्रस्तावित था, लेकिन रेलवे की ओर से आवश्यक जमीन नहीं मिलने से यह योजना अधर में लटक गयी.

By SANU KUMAR DUTTA | June 20, 2025 6:57 PM
an image

पाकुड़ नगर. नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें पूर्व रेलवे रामपुरहाट के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्य) मुकेश कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सहायक अभियंता अभिजीत किशोर, कनीय अभियंता दिनेश मंडल, ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय और प्रधान सहायक देवाशीष बर्मन उपस्थित रहे. बैठक में बताया गया कि वर्ष 2013 में रेलवे और जिला प्रशासन के बीच रेलवे को प्रतिदिन दो लाख लीटर शोधित जल उपलब्ध कराने पर सहमति बनी थी. योजना के तहत जलमीनार, वितरण पाइप और जल पीलर का निर्माण प्रस्तावित था, लेकिन रेलवे की ओर से आवश्यक जमीन नहीं मिलने से यह योजना अधर में लटक गयी. रेलवे ने वैकल्पिक तौर पर अब तक 10 डीप बोरिंग कराए, जिनमें से सिर्फ तीन बोरिंग से सीमित मात्रा में पानी मिल पाया है और समस्या जस की तस बनी हुई है. पूर्व रेलवे हावड़ा मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के निर्देश पर अब इस योजना को फिर से गति देने के प्रयास शुरू किए गए हैं. प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि रेलवे को शहरी जलापूर्ति योजना से जोड़ने के लिए उपायुक्त को पत्र भेजकर मंडल स्तर से रेलवे की जमीन पर जलमीनार निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलाने की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जाएगी. साथ ही जलमीनार निर्माण, वितरण पाइप और पीलर लगाने की योजना को आगे बढ़ाने के लिए रेलवे और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय पर बात की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version