प्रतिनिधि, पाकुड़. पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध नियंत्रण और पेट्रोलिंग व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में रक्षक एप का क्यूआर कोड लगाया गया है. यह पहल शहरी और ग्रामीण इलाकों दोनों में की जा रही है, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. शहर के पेट्रोल पंप, बैंक और अन्य सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदपुर, चाचकी स्थित स्टेट बैंक, पेट्रोल पंप आदि स्थानों पर भी यह क्यूआर कोड लगाया गया है. यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जो नागरिकों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने और पुलिस गश्ती व्यवस्था को प्रभावी बनाने में मदद करता है. नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने जानकारी दी कि यह एप ‘बीट पुलिसिंग’ प्रणाली के तहत शुरू किया गया है. इस प्रणाली के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख प्रतिष्ठानों और उन स्थानों पर, जहां अपराध की आशंका बनी रहती है, रक्षक एप का क्यूआर कोड चस्पा किया गया है. पेट्रोलिंग में शामिल पुलिसकर्मियों को निर्धारित स्थलों पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, जिससे उनकी गतिविधियां दर्ज होंगी और निगरानी बेहतर हो सकेगी. इससे पुलिस की उपस्थिति में वृद्धि होगी और आम जनता को सुरक्षा की दृष्टि से इसका सीधा लाभ मिलेगा. मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने भी बताया कि उनके क्षेत्र के कई प्रमुख स्थानों पर रक्षक एप के क्यूआर कोड लगाये गये हैं और इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे. क्या कहते हैं पदाधिकारी रक्षक एप के माध्यम से जिले में क्राइम कंट्रोल में पुलिस को मदद मिलेगी. आम नागरिकों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने में पहले से और ज्यादा तत्पर रहेगी. रक्षक एप का क्यूआर कोड लगाने के लिये जिले के सरकारी गैर सरकारी संस्था के अलावा विभिन्न प्रकार के स्थलों को चयनित किया गया है. यह पुलिस की गतिविधि को बढ़ाने के लिए किया गया है. एसडीपीओ, दयानंद आजाद
संबंधित खबर
और खबरें