विश्व मलेरिया दिवस : कस्तूरबा विद्यालय झरिया में जागरूकता कार्यक्रम और रैली का आयोजन

विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम और रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्राओं को मलेरिया से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी.

By BINAY KUMAR | April 25, 2025 9:16 PM
an image

पाकुड़िया. कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय झरिया में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम और रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्राओं को मलेरिया से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल हक मंजर ने बताया कि 2025 की विश्व मलेरिया दिवस की थीम है मलेरिया का अंत हमारे साथ पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना और पुनर्जागृति. उन्होंने मलेरिया के लक्षणों के बारे में बताया, जिसमें ठंड के साथ बुखार, सिरदर्द, उल्टी और शरीर में ऐंठन जैसी समस्याएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है और समय पर इलाज न मिलने पर यह गंभीर रूप ले सकता है. मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने, शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने और पानी जमा होने वाले स्थानों को सुखाने की सलाह दी. कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने डब्ल्यूएमडी का आकार बनाकर मलेरिया से बचने के उपायों की जानकारी दी. साथ ही विद्यालय में एक रैली भी निकाली गयी, जिसमें छात्राओं ने मलेरियामुक्त हो देश हमारा, दूर होगी मलेरिया की बीमारी, जब हम पूरी करेंगे जिम्मेदारी.. जैसे नारे लगाए. मौके पर डॉ गंगा शंकर शाह, कालाजार टेक्निकल सुपरवाइजर संजय मुर्मू, लिपिक नित्य पाल, एएनएम बबीता कुमारी, कस्तूरबा बालिका विद्यालय की प्रधान अध्यापिका असुनता मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थीं. विश्व मलेरिया दिवस को लेकर निकाली जागरूकता रैली : महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्यकर्मियों ने जन जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने मलेरिया को लेकर लोगों को जागरूक किया. वहीं चिकित्सकों ने बताया कि मलेरिया की स्थिति में बुखार के साथ ठंड लगने, उल्टी, सूखी खांसी, पसीना आने और बेहोशी की समस्या होने का खतरा रहता है. मौके पर चिकित्सक पंकज कुमार बिराजी, बीएम शैलेश कुमार, आनंद राज आर्या, शौकत अली सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version