
संवाददाता, पाकुड़. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तत्वावधान में जिला ओलंपिक संघ की ओर से नशीली मादक पदार्थों के विरुद्ध जन-जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क से बैंक कॉलोनी स्थित जिला स्तरीय स्टेडियम तक क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों के एथलीटों ने हिस्सा लिया. इसमें बालक वर्ग में रणजीत किस्कू-प्रथम, साइमन मरांडी- द्वितीय और रोहित कुमार शाह-तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, बालिका वर्ग में सुहागिनी हांसदा-प्रथम, बाहमुनि हेंब्रम-द्वितीय और आशा हांसदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को एसडीओ साइमन मरांडी एवं जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने ट्रॉफी व मेमेंटो देकर सम्मानित किया. दोनों अधिकारियों ने अपने संबोधन में युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों व सकारात्मक गतिविधियों में भाग लेने की अपील की. इस मौके पर ओलंपिक संघ के सचिव रणवीर कुमार सिंह, खेल समन्वयक विवेक रजक, पर्यटन विशेषज्ञ दीपन लाहिरी, मनीष कुमार, अक्षय बाउरी, प्रोन्नति रानी दास, अंकिता राय, श्यामल सोरेन, नारायण रॉय, जगबंधु दास, मो शकील अहमद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है