पाकुड़. गुरुवार को प्रखंड सहित जिला मुख्यालय में भगवाान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जायेगी. राजबाड़ी और हीरानंदपुर से निकलने वाली रथ यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में है. रथों का रंग-रोगन, सजावट और धार्मिक अनुष्ठान पूरे कर लिये गये हैं. राजबाड़ी रथ यात्रा को लेकर नित्यकाली मंदिर के पुजारी भारत भूषण मिश्रा ने बताया कि पाकुड़ में रथ यात्रा की परंपरा वर्ष 1737 से चली आ रही है. मदन मोहन स्वामी मंदिर की स्थापना बांग्ला सन 1199 में हुई थी. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी रथयात्रा में राधा रानी एवं मदन मोहन स्वामी रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे, जो कि राजवाड़ी स्थित काली मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः नित्यकाली मंदिर में लौटेगी. नौ दिनों बाद उल्टा रथ निकाला जाएगा. रथ यात्रा को लेकर लोगों में गहरी आस्था जुड़ी हुई है और रथ खींचने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु जुटते हैं. हीरानंदपुर रथ यात्रा के संबंध में जगन्नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गोपीनाथ गोपाल दास ने बताया कि यहां की रथ यात्रा बलिहारपुर रेलवे फाटक समेत प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः जगन्नाथ मंदिर लौटती है. यात्रा के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें