आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित

उपायुक्त ने सभी प्रखंडों को 23 मई तक विभिन्न आवास योजनाओं की प्रगति में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए.

By BINAY KUMAR | May 17, 2025 11:09 PM
an image

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अबुआ आवास, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना एवं पीएम जनमन योजना की प्रगति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गयी. सभी प्रखंडों के बीडीओ एवं प्रखंड समन्वयक जुड़े रहे. उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 23 मई तक कम से कम 10 प्रतिशत आवास पूर्ण करने तथा 2024-25 में 5 प्रतिशत पूर्णता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. तृतीय किस्त के भुगतान के बावजूद 60 दिनों से अधिक समय से लंबित 2023-24 के 982 एवं 2024-25 के 475 लाभुकों के मामले में भौतिक निरीक्षण कराकर 19 मई तक लाभुकवार रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पीडब्लू सूची में शामिल अयोग्य लाभुकों को रिमांड कर 2024-25 के लक्ष्य को 100 प्रतिशत स्वीकृत करने एवं स्वीकृत लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया गया. साथ ही, वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक के लंबित मामलों में से 25 आवासों को 23 मई तक पूर्ण कराने का लक्ष्य तय किया गया. पीएम जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत सभी लाभुकों को प्रथम किस्त भुगतान और तृतीय किस्त के बाद पूर्णता हेतु लंबित 1155 लाभुकों की भौतिक जांच कर रिपोर्ट 19 मई तक जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक के सभी आवासों को मई 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया. उपायुक्त ने सभी प्रखंडों को 23 मई तक विभिन्न आवास योजनाओं की प्रगति में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए. बैठक में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version