सहियाओं को दिया गया आरआइ का प्रशिक्षण

सहियाओं को दिया गया आरआइ का प्रशिक्षण

By RAGHAV MISHRA | May 7, 2025 6:35 PM
an image

प्रतिनिधि,पाकुड़: शहर के पुराने सदर अस्पताल में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गुफरान आलम की अध्यक्षता में टीकाकरण कार्यक्रमों और अन्य स्वास्थ्य पहलुओं को बेहतर ढंग से योजनाबद्ध करने को लेकर सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान बीपीएम और डब्ल्यूएचओ के फील्ड मॉनिटर भी उपस्थित थे. मौके पर डॉ. आलम ने बताया कि सहियाओं को आरआई (नियमित प्रतिरक्षण) का प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने बताया कि आरआई, यानी नियमित प्रतिरक्षण, एक प्रकार का सर्वेक्षण है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंख्या और घरों की संख्या का सटीक आंकड़ा एकत्र करने के उद्देश्य से किया जाता है. यह सर्वेक्षण आमतौर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है ताकि टीकाकरण कार्यक्रमों और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर योजना बनाई जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य शून्य से पांच वर्ष की आयु तक के बच्चों की वास्तविक संख्या का पता लगाना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी बच्चे टीकाकरण से लाभान्वित हो रहे हैं या नहीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version