प्रभारी अंचल निरीक्षक के घर हुए डकैती का 18 दिन बाद उद्भेदन, चार गिरफ्तार

निशानदेही पर बेलियाडांगा स्थित मंजारुल शेख के किराये के मकान से लूटे गए जेवर, नगद राशि, कांड में इस्तेमाल तीन देशी कट्टा व बाइक को भी जब्त किया गया है.

By RAGHAV MISHRA | July 4, 2025 6:33 PM
an image

पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के लड्डू बगान के पास प्रभारी अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्सायन के घर पर हुई डकैती मामले का 18 दिन बाद पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस व लूटे गए सामानों की भी बरामदगी की है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि घटना की संवेदनशीलता देखते हुए कांड के उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ डीएन आजाद के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने कार्रवाई के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान तीन व चार जुलाई को विभिन्न जगहों से घटना में शामिल रिंकु रजवार, एमेली मरांडी, मंजारुल शेख व मणिलाल ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में उक्त लोगों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इसके बाद उनकी निशानदेही पर बेलियाडांगा स्थित मंजारुल शेख के किराये के मकान से लूटे गए जेवर, नगद राशि, कांड में इस्तेमाल तीन देशी कट्टा व बाइक को भी जब्त किया गया है. बता दें कि 16 जून को लड्डू बगान के पास स्थित प्रभारी अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्सायन के घर देर शाम अज्ञात अपराधियों ने हथियार के साथ पहुंचकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.

एक की गिरफ्तारी पड़ोसी जिला साहिबगंज से :

पुलिस ने डकैती मामले में एक की गिरफ्तारी साहिबगंज से की है. जानकारी के अनुसार घटना में शामिल रिंकू रजवार को साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के मारोपुर से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र निवासी एमेली मरांडी, नगर थाना कित्ताझोर में किराए के मकान पर रह रहे मंजारुल शेख व दुर्गापुर निवासी मणिलाल ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है.

मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए पुलिस हुई रेस :

चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए रेस हो गयी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना का मुख्य मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. हालांकि घटना की योजना बना रहे मास्टरमाइंड में शामिल मंजारुल शेख को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक तीन मास्टरमाइंड द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए योजना तैयार की गयी थी. इनमें पुलिस ने एक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. दो अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

एक आरोपी निकला मुखिया का ड्राइवर :

घटना में शहरकोल पंचायत के मुखिया के ड्राइवर मणिलाल ठाकुर की भी संलिप्तता सामने आयी है. मणिलाल ठाकुर को भी उक्त मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मणिलाल ठाकुर घटना में मुखबिर था. वहीं मामले को लेकर शहरकोल पंचायत के मुखिया ने बताया कि करीब तीन महीने से ड्राइवरी का काम करता था.

अनुसंधान टीम में चार थानाें के प्रभारी थे शामिल :

घटना के उद्भेदन को लेकर विशेष अनुसंधान टीम में एसडीपीओ के नेतृत्व में चार थाना के थाना प्रभारी को शामिल किया गया था. इनमें नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास, मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार, राहुल गुप्ता, विनोद कुमार, दिलीप बास्की, शुभम कुमार डे, कन्हैया यादव, सूरज मुर्मू समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version