प्रतिनिधि, पाकुड़िया. सीओ सोमनाथ बनर्जी और थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने शनिवार देर शाम क्षेत्र भ्रमण के दौरान खाक्सा मोड़ के पास अवैध रूप से बालू परिवहन कर रहे एक महिंद्रा ट्रैक्टर को पकड़ा. जांच के दौरान ट्रैक्टर चालक वैध चालान और आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. इस पर ट्रैक्टर को जब्त कर पाकुड़िया थाना लाया गया. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर में खनन पट्टा और रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पाये जाने पर चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई शुरू की गयी है. इस कार्रवाई के बाद इलाके के अन्य ट्रैक्टर मालिकों और चालकों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध बालू ढुलाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें