पाकुड़िया. प्रखंड अंतर्गत तलवा ग्राम में शनिवार को झारखंड विद्या भारती की ओर से सरस्वती संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन उषा देवी, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य, सचिव भुवनेश्वर ओझा सहित प्रबंधन समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य ने कहा कि वैसे असहाय निर्धन बच्चे, जो किसी कारणवश शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हैं, संस्कार से परे हैं, उन बच्चों को इस केंद्र में संस्कार के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जायेगी. ऐसे बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं. उन्हें संस्कारवान व गुणवान बनाना हमारे विद्या भारती विद्यालय का उद्देश्य है. प्रखंड में आगे एक और संस्कार केंद्र खोला जायेगा. कार्यक्रम में तलवा वनवासी केंद्र के चुंडा मुर्मू, आचार्य स्टीफन, निलय कुमार दास, लखींद्र पाल, सुबोध भगत, किशोर गुप्ता आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें