साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन किसी भी अनुसंधान की नींव

संथाल परगना क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट 2025 का पुलिस केंद्र में समापन किया गया. आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस के सामने कई चुनौतियां होती हैं.

By BINAY KUMAR | June 20, 2025 9:17 PM
an image

पाकुड़. संथाल परगना क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट 2025 का समापन शुक्रवार को पुलिस केंद्र में किया गया. इस दौरान विभिन्न विषयों में सफलता प्राप्त प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के रूप में आए पुलिस महानिरीक्षक, दुमका प्रक्षेत्र शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक पाकुड़ निधि द्विवेदी, डीसी मनीष कुमार, गोड्डा एसपी मुकेश कुमार व जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता ने सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा पुलिस महानिरीक्षक ने की. पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस के सामने कई चुनौतियां होती हैं. साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन किसी भी अनुसंधान की नींव होती है. पुलिस की इन्वेस्टिगेशन एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रहती है. इन्वेस्टिगेशन कई विषयों से होकर गुजरता है. इन सब विषयों को देखते हुए पुलिस इन्वेस्टिगेशन को और दक्ष बनाने के लिए पुलिस मीट का आयोजन किया गया है. पुलिस मीट में विभिन्न विषयों की प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी है. इनमें कई विषयों में पुलिस को कैसे इन्वेस्टिगेशन करना है, इसकी जानकारी दी गयी है. सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया है. कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी हैं, जो सफलता प्राप्त नहीं कर पाये हैं. ऐसे पुलिसकर्मियों को निराश होने की जरूरत नहीं है. बहुत कुछ उन्हें भी सीखने को मिला है. इन्वेस्टिगेशन में उनकी भी सहभागिता जरूर रहेगी. वहीं एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि पुलिस मीट के दौरान आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा से पुलिस का इन्वेस्टिगेशन और दक्ष होगा. इन्वेस्टिगेशन में उन्हें आसानी होगी. अपराधियों को सजा दिलाने में यह मील का पत्थर साबित होगा. उचित दिशा में इन्वेस्टिगेशन होगी ताकि अपराधियों को सजा दिलायी जा सके. इस तीन दिवसीय पुलिस मीट में पुलिस पदाधिकारी और जवानों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने को लेकर फोरेंसिक अपराध अनुसंधान, साइबर विश्लेषण, फिंगरप्रिंट, फोटोग्राफी, डाग स्क्वायड संचालन समेत अन्य को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया.

ये पुलिस पदाधिकारी हुए सम्मानित :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version