विश्व पर्यावरण दिवस पर एसडीओ ने किया पौधारोपण

लिट्टीपाड़ा. विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रकृति हूल महोत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2025 5:04 PM

लिट्टीपाड़ा. विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रकृति हूल महोत्सव मनाया गया. इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह सह पौधरोपण एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, बीडीओ संजय कुमार आदि ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. एसडीओ ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है. इस दिशा में हम बड़ा बदलाव ला सकते हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरित वातावरण को बढ़ावा देना है. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, बीडीओ संजय कुमार सहित उपस्थित कर्मियों ने कई प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधे लगाए. उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की देखभाल नियमित रूप से करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article