प्रतिनिधि, हिरणपुर: थाना क्षेत्र के महारो और ऊपरबंधा में पुलिस ने छापेमारी कर कोयला लदी सात बाइकों को जब्त किया है. यह कार्रवाई थाना के एएसआई दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाइक के माध्यम से अवैध रूप से कोयले की तस्करी कर रहे हैं. इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान बाइक चालक मौके से फरार हो गए. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि कुल सात बाइकों को जब्त किया गया है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार और तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें