शहर के नामचीन होटलों में जिस्मफरोशी के धंधे की सूचना पर छापेमारी प्रतिनिधि, फरक्का. बहरामपुर पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. इस कार्रवाई की जानकारी बहरामपुर थाना के आईसी उदय शंकर घोष ने दी. उन्होंने बताया कि शहर के कुछ प्रतिष्ठित होटलों में गुप्त रूप से चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद मुर्शिदाबाद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशांतो राजबंशी के निर्देश पर बहरामपुर थाना की टीम ने एक एनजीओ के सहयोग से चिन्हित होटलों में छापेमारी की. इस अभियान में 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें गोबिंद राय, गौरब कुंडू, अविनीत घोष, बाबू डोम, युसूफ शेख, बिनोद शेख, सिद्दिकुल्ला शेख, सुमेन अख्तर खान, जिन्ना अली, रोहन शेख, नसीब हक, बोबन धुईमाली, समीर शेख, विजय बिश्वास, तोहिद शेख और कमरुल जमाल शेख शामिल हैं. ये सभी विभिन्न स्थानों जैसे बहरामपुर, रेजिनगर, हरिहरपाड़ा, रानीतल्ला, खड़ग्राम, काधी, कालियागंज और मुर्शिदाबाद के निवासी हैं. इनमें से कुछ होटल के मैनेजर और कर्मचारी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मौके से 10 युवतियों को भी मुक्त कराया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि इस रैकेट के अन्य पहलुओं का खुलासा किया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें