कश्मीर के विशेष दर्जे के खिलाफ श्यामा प्रसाद ने जीवन पर्यंत किया संघर्ष: भाजपा

कश्मीर के विशेष दर्जे के खिलाफ श्यामा प्रसाद ने जीवन पर्यंत किया संघर्ष: भाजपा

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2025 5:22 PM
an image

संवाददाता, पाकुड़. देश के प्रथम उद्योग मंत्री एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को भाजपा द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश मंत्री सरोज सिंह एवं प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत टीन बंगला मार्केट कॉम्प्लेक्स स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पण से हुई, जिसमें सरोज सिंह, दुर्गा मरांडी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सरोज सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रखर राष्ट्रवादी, विचारक और महान कर्मयोगी थे. उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया. उनका जीवन हमें राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा देता है. उनके आदर्श और सिद्धांतों को अपनाकर हम एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं. प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन भारतीय राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक एकता के सिद्धांतों पर आधारित एक अद्वितीय प्रेरणा है. उनके नेतृत्व में भारतीय जनसंघ ने भारतीय राजनीति की दिशा को एक नया आयाम प्रदान किया. वे न केवल एक महान विचारक थे, बल्कि एक दृढ़ संकल्प वाले नायक भी थे, जिन्होंने कश्मीर के विशेष दर्जे के खिलाफ निर्भीक संघर्ष किया. कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय, जिला महामंत्री रूपेश भगत, हिसाबी राय, मनीष पाण्डेय, अनिता मुर्मू, सुशांत घोष, मनोरंजन सरकार, सोहन मंडल, अनुग्रहित प्रसाद साह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version