तेज चिलचिलाती धूप से बाजार में छाया सन्नाटा

तेज चिलचिलाती धूप से बाजार में छाया सन्नाटा

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2025 5:33 PM
an image

प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा: प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से जारी तेज धूप ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. रविवार को प्रचंड धूप के कारण लिट्टीपाड़ा बाजार सहित सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. चिलचिलाती धूप के चलते लोग सुबह दस बजे के बाद से ही अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. वहीं, तेज धूप के कारण बिजली विभाग भी बढ़ते लोड को संभालने में नाकाम साबित हो रहा है. बताया जा रहा है कि तेज धूप की वजह से पावर हाउस में लगे बड़े-बड़े ट्रांसफॉर्मर काफी गर्म हो जाते हैं, जिसके कारण समय-समय पर बिजली काट दी जाती है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम के अत्यधिक गर्म हो जाने के कारण प्रखंड में किसानों के साथ-साथ रोजमर्रा की जिंदगी गुजारने वाले आम लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कामकाजी लोगों को हो रही परेशानी प्रचंड गर्मी के कारण घर से बाहर काम करने वाले लोग दिनभर परेशान रहे. रविवार को प्रखंड में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चिलचिलाती धूप के कारण सुबह दस बजे से ही लोगों को दोपहर की गर्मी का एहसास होने लगा था. नतीजतन, अधिकांश लोग घरों में ही रहने के लिए विवश हो गए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version