पाकुड़. सदर प्रखंड के हरिहरा गांव से जन वितरण प्रणाली दुकानदार मनीरूल हक पर सरकारी चावल हेराफेरी करने का आरोप लगा है. मामले को लेकर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने एक टोटो सहित छह बोरा चावल भी जब्त किया है. साथ ही टोटो चालक को भी गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के दिए आवेदन के आधार पर की गई है. टोटो चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के समशेरगंज थाना क्षेत्र के खजूरतल्ला निवासी हैदर अली के रूप में की गई है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित कुमार मिश्रा के आवेदन पर थाना कांड संख्या 107/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में छह बोरा चावल समेत एक टोटो जब्त किया गया है. वहीं मामले को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार की ओर से चावल की हेराफेरी की जा रही है. इस पर छापेमारी की गई. इस क्रम में एक टोटो से बंगाल की ओर जा रहे करीब चार क्विंटल चावल बरामद किया गया है. थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
संबंधित खबर
और खबरें