लिट्टीपाड़ा. गैर सरकारी संस्था स्किल वारियर कार्यालय का उद्घाटन रविवार को लिट्टीपाड़ा लाइन होटल के समीप एक निजी मकान में किया गया. नव कार्यालय में सर्वप्रथम सत्यनारायण कथा करायी गयी. संस्था के फाउंडर एंड सीईओ एके पांडे ने बताया कि यह संस्था गरीब व असहाय मजदूरों के लिए कार्य कर रही है. झारखंड व बिहार के अधिकतर मजदूर देश के हर कोने में कार्य करने मेट या दलाल के माध्यम से जाते हैं. किसी भी कम्पनी में कार्य करने के बाद पूरे महीने की मजदूरी नहीं दी जाती है. तय मजदूरी से 25 फीसदी कम मजदूरी दी जाती है. 25 फीसदी राशि मेट ले लेता है. मजदूर को मजदूरी सम्पूर्ण मिले, इसके लिए संस्था पूरे राज्य के मजदूरों के हक़ में काम करेगी. इसमें क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के सहयोग के बिना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मजदूरों के हक के लिए मजदूरों को भी सजग होना पड़ेगा, तभी उनके हक को कोई दलाल नहीं खा पाएगा. मजदूरों को गुणवत्ता के अनुसार देश के किसी भी कम्पनी में कार्य दिलाने का कार्य संस्था करेगी. मौके पर संस्था के रामप्रवेश सिंह, ऑपरेशन मैनेजर दानियल किस्कू, नवाडीह के मुखिया रामधानी मुर्मू, बिचामहल के मुखिया समीर किस्कू, राजेश बर्धन, करीम अंसारी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें