पाकुड़. जिला मुख्यालय में लगातार दो दिनों से बूंदाबांदी बारिश हो रही है. आसमान बादलों से ढके हुए हैं. दिनभर सूर्य देवता आसमान में काले बादलों की ओट लिए छिपे रह रहे हैं. दोपहर तक बाजारों में लोगों की आवाजाही कम देखी जा रही हे. दिन-रात के तापमान में अंतर देखा जा रहा है. शुक्रवार को रुक-रुक कर बूंदाबांदी बारिश होती रही. जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खुली आसमान में सब्जी-फल बेचने वाले विक्रेता अपनी दुकान नहीं लगा पा रहे हैं. सब्जी विक्रेता झंटू मांझी व फल विक्रेता गौतम कुमार ने बताया कि बूंदाबांदी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में लोगों की आवाजाही कम है. इस कारण दिक्कत हो रही है. मृदा वैज्ञानिकों की मानें तो इस बारिश से किसी भी फसल को नुकसान होने की आशंका नहीं है. महेशपुर मृदा वैज्ञानिक विनोद कुमार ने बताया कि इस बारिश से किसी भी फसल को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं है बल्कि आम के पौधों को फायदा है.
संबंधित खबर
और खबरें