दिल्ली में समाजसेवी लुत्फुल हक हुए सम्मानित

पाकुड़. समाजसेवी लुत्फल हक को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2025 5:10 PM
an image

संवाददाता, पाकुड़. समाजसेवी लुत्फल हक को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है. दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में देशभर के 250 उद्योगपति शामिल हुए थे. इसी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने समाजसेवी लुत्फुल हक को सम्मानित किया. पाकुड़ के लोकप्रिय और गरीबों के दिलों में बसने वाले चर्चित समाजसेवी लुत्फल हक ने केंद्रीय मंत्री के हाथों सम्मानित होकर खुद को गौरवशाली बताया है. उन्होंने यह सम्मान पाकुड़ के गरीब और असहाय लोगों के नाम किया है. कहा कि मैं इतने बड़े मंच पर सम्मानित होकर खुद को गौरवशाली जरूर महसूस कर रहा हूं, लेकिन यह सम्मान मुझे उन गरीबों के लिए मिला है, जिनकी दुआओं ने मुझे यहां तक पहुंचाया है. मैं पाकुड़ की जनता का आभार व्यक्त करता हूं,

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version