गांव में पानी की समस्या का निकले समाधान

गांव में पानी की समस्या का निकले समाधान

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2025 5:12 PM
an image

प्रतिनिधि, हिरणपुर पेयजल की समस्या एवं अन्य विषयों को लेकर रविवार को जबरदाहा गांव के हरिजन टोला में प्रभात खबर की ओर से प्रभात संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता विकास रविदास ने की. इस दौरान गांव में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई. ग्रामीणों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या बहुत गंभीर है. गांव में आवश्यकतानुसार जलमीनार की व्यवस्था होनी चाहिए. हरिजन टोला के निकट मवेशी हाट परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे दुर्गंध फैल रही है और इसकी सफाई जरूरी है. वहीं मवेशी हाट परिसर में स्थित सरकारी तालाब जर्जर अवस्था में है और वहां भी गंदगी फैली हुई है. आसपास के लोग इस तालाब के पानी का उपयोग करते हैं, इसलिए इसका जीर्णोद्धार आवश्यक है. मुहल्ले में पक्की नाली की भी कमी है, जिससे जल निकासी में दिक्कत होती है. आंबेडकर क्लब के सदस्यों ने प्रशासन से एक सुसज्जित आंबेडकर भवन निर्माण की मांग की है. क्या कहते हैं ग्रामीण श्रीकांत दास, ग्रामीण गांव में पानी की गंभीर समस्या है. इसका समाधान जरूरी है. लोग पानी के लिए चापाकल में लंबी कतार लगाकर पानी भरते हैं. सुषमा देवी, ग्रामीण गांव में डीप बोरिंग कराकर जलमीनार बनवाना चाहिए. प्रतिदिन पानी के लिए लोगों को परेशानी होती है. प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए. सूरज रविदास, ग्रामीण मवेशी हाट के सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार बहुत जरूरी है. आसपास के लोगों के लिए यह तालाब सहारा है. प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. जितेंद्र कुमार, ग्रामीण संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए आंबेडकर भवन जरूरी है. इससे गांव में कार्यक्रमों का सफल संचालन संभव होगा. विकास रविदास, ग्रामीण हरिजन टोला के पास स्थित मवेशी हाट परिसर की सफाई जरूरी है. चारों ओर गंदगी के कारण बीमारी का खतरा बना रहता है. बिक्की रविदास, ग्रामीण हरिजन टोला में पक्की नाली नहीं है, जिससे घरों के पानी के बहाव की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को इस पर अवलोकन कर आवश्यक कदम उठाने चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version