जटाधारी मंदिर और मार्टिलो टावर के लिए विशेष योजनाएं

जटाधारी मंदिर और मार्टिलो टावर के लिए विशेष योजनाएं

By SANU KUMAR DUTTA | July 2, 2025 6:47 PM
an image

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ बुधवार को समाहरणालय सभागार में डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक हुई. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 की पर्यटन योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें संबंधित एजेंसियों को काम में तेजी लाने और परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए. बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि नगर परिषद क्षेत्र में स्थित जटाधारी शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए इसे पर्यटन श्रेणी में अधिसूचित करने हेतु विभाग को भेजा जाए. इसके अलावा, मार्टिलो टावर के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए वहां लाइट एंड साउंड शो आयोजित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. टावर को सी श्रेणी से बी श्रेणी में अपग्रेड करने का प्रस्ताव भेजने का भी निर्देश दिया गया. जिला पर्यटन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे सभी सदस्यों से पर्यटन विकास संबंधी सुझाव लेकर योजना बनाएं और प्रस्ताव विभाग को भेजें. साथ ही, धरनी पहाड़ और कंचनगढ़ गुफा के पास आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, डीटीओ संजय पीएम कुजुर, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, विधायक प्रतिनिधि गोकुल अहमद, अब्दुल अदुद समेत सभी कार्यपालक अभियंता, पर्यटन विशेषज्ञ व कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version