तोड़ाई गांव में एक जुलाई को हुई थी वारदात, पुलिस ने किया उद्भेदन प्रतिनिधि, हिरणपुर.हिरणपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई गांव में एक बंद घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले की जानकारी पुलिस इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को तोड़ाई के देव कुमार दास के बंद घर से सोना-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी हुई थी, जिसके संबंध में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. इस टीम में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, एसआई गौरी शंकर प्रसाद, एएसआई नयमुल अंसारी, गोविंद कुमार साह, किशोर टुडू शामिल थे. टीम ने तोड़ाई निवासी नयन मंडल और देवपुर निवासी सोहन साहा को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर चोरी में इस्तेमाल हीरो होंडा सीडी डीलक्स बाइक, एक मोबाइल, चांदी के पायल, कान की बाली, मंगलसूत्र और चकटी (सोना जैसा) बरामद किया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि नयन मंडल के खिलाफ पहले भी हिरणपुर थाने में मामला दर्ज है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें