नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: जेनरेशन जेड क्लासेस द्वारा स्पोटर्स डे का आयोजन कर कई प्रतियोगिताएं करायी गयीं. इसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखायी. प्रतियोगिता की शुरुआत 100 मीटर दौड़ से हुई, जिसमें साहिल शेख ने प्रथम स्थान, प्रीतम को दूसरा व हजरत को तीसरा स्थान लाया. लंबी छलांग में प्रीतम ने पहला स्थान प्राप्त किया, अमन दूसरे और हजरत तीसरे स्थान पर रहे. कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 10 के छात्र हबीबुल ने दमदार प्रदर्शन किया. क्रिकेट में 10वीं के बच्चे विजेता बने. इधर, क्विज में साहिल अंसारी प्रथम, श्याम मंडल द्वितीय और प्रेम मंडल तृतीय स्थान पर रहे. वहीं शिक्षा का महत्व विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में श्याम मंडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हबीबुल को दूसरा और प्रीति शाह को तीसरा स्थान मिला. संस्थान के शिक्षकों ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाती हैं और उन्हें अपनी छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है.
संबंधित खबर
और खबरें